UttarakhandDIPR

प्रदेश में निकाय चुनाव हो सकते है आगे, तैयारी न होना है वजह

Aanchal
1 Min Read

प्रदेश में नवम्बर महीने में नगर निकायों के चुनाव होने थे। लेकिन अब लग रहा है कि नवम्बर में चुनाव हो पाना मुश्किल है। इसका कारण यह है कि चुनाव के लिए अभी तक सभी तैयारियां अधूरी है। वहीं 2 दिसंबर को निकायों का कार्यकाल खत्म हो जाएगा। जिसके बाद सरकार निकायों को प्रशासको के हवाले कर देगी।

वहीं इस पर सरकार का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर निकाय चुनाव की तैयारियां की जा रही है। अभी सभी निकायों में ओबीसी सर्वेक्षण चल रहा है।

दुसरी तरफ आयोग के अधिकारियों का कहना है कि ओबीसी की सर्वेक्षण रिपोर्ट तैयार की जा रही है। वहीं माना ये भी जा रहा है कि जनसुनवाई और सर्वेरक्षण के बाद लगभग एक डेढ़ महीने में अंतिम रिपोर्ट तैयार हो जाएगी। ऐसे में दिसंबर से पहले रिपोर्ट आना मुश्किल है।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।