UttarakhandDIPR

प्रदेश में मौसम ने ली करवट,बद्री केदार धाम में हुई जमकर बर्फवारी

Aanchal
1 Min Read

प्रदेशभर में पिछले दो दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। वहीं आज बुधवार को भी मौसम इसी तरह से रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक बता दें कि राज्य के सभी जिलों में हल्की बारिश की ओर पर्वतीय क्षेत्रों के तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। वहीं इसके साथ ही राजधानी देहरादून में हल्की बूंदाबांदी ने सर्दी काफी बढ़ा दी है। वहीं अगर आज बुधवार को बारिश हुई तो तापमान में और गिरावट की संभावना है।

बता दें कि मंगलवार को कई जगह हिमपात हुआ। जिसमे केदारनाथ, बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब सहित पिथौरागढ़ की ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी हुई।

मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार को राज्य के सभी जिलों में बहुत हल्की से हल्की वर्षा होने हो सकती है। चारधाम के साथ ही उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी की संभावना है। जिससे तापमान काफी गिर सकता हैं।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।