त्यूणी: फ्रेंड्स ऑफ सोशियो डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा आज त्यूणी में सामुदायिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ टीआई प्रोजेक्ट के परियोजना निदेशक श्री अखिलेश व्यास, सहसचिव संजय थपलियाल, विशिष्ट अतिथि मनमोहन बधानी और समन्वयक रोशन सुंद्रियाल ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में अधिक सहभागिता करने वाली महिलाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। परियोजना निदेशक अखिलेश व्यास ने स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं, जबकि सहसचिव संजय थपलियाल ने कविताओं और शायरी के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया। विशिष्ट अतिथि मनमोहन बधानी ने अपने गीतों से पूरे कार्यक्रम को संगीतमय बना दिया।
कार्यक्रम के दौरान ममता और महिमा ने एकल नृत्य प्रस्तुत किया, जिससे कार्यक्रम की शोभा बढ़ गई, वहीं महिलाओं ने समूह में पारंपरिक हारूल नृत्य कर आयोजन को सांस्कृतिक रंग दिया।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक परमेश्वरी रावत ने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया और अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में काउंसलर अंजू सोखता, एमएंडई सुमित्रा भारद्वाज, ओआरडब्ल्यू रमिता, पियर एजुकेटर ललिता, नंदिनी, कल्पना सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रहीं।