हरिद्वार। रविवार देर रात सप्तऋषि फ्लाईओवर पर संदिग्ध हालात में देहरादून में तैनात पिछले कुछ दिनों से लापता चल रहे कॉन्स्टेबल का शव बरामद हुआ है। मृतक के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है। इस मामले में पुलिस मौत के सही कारण जानने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
पुलिस के अनुसार, देहरादून में तैनात कॉन्स्टेबल कैलाश भट्ट 18 अगस्त को भराड़ीसैंण (गैरसैंण) विधानसभा के मॉनसून सत्र में ड्यूटी के लिए गए थे। मगर वह ड्यूटी पर नहीं पहुंचे। इसको लेकर कॉन्स्टबेल के परिवार वालों ने कॉन्स्टेबल की हरिद्वार कोतवाली में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। कैलाश भट्ट रुद्रप्रयाग के तिमली के रहने वाले हैं।
रविवार देर रात सप्तऋषि फ्लाईओवर पर कॉन्स्टेबल का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला। पास में ही उसकी कार भी खड़ी थी। गाड़ी के अंदर वर्दी और अन्य सामान था। पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में भिजवा दिया है। जानकारी देते हुए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि कॉन्स्टेबल का शव मिला है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ही मौत का कारण सामने आ पाएगा। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
फ्लाईओवर पर संदिग्ध हालात में मिला लापता कॉन्स्टेबल का शव
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।