UttarakhandDIPR

बांसवाड़ा-मोहनखाल मार्ग पर अनियंत्रित बोलेरो गिरी खाई में.., हादसे में पिता-पुत्र की हुई मौत

Aanchal
2 Min Read

रुद्रप्रयाग के बांसवाड़ा-मोहनखाल मोटर मार्ग पर गढ़सारी बैंड के समीप सोमवार को एक हादसा हुआ। जिसमें एक बोलेरो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में बलसुंडी गांव निवासी वाहन चालक राकेश सिंह की मौत हो गई। जबकि वाहन में बैठा उनका पांच वर्षीय पुत्र लापता था। हादसे की सूचना पर एसडीआरएफ, पुलिस और जिला आपदा प्रबंधन विभाग का रेस्क्यू दल लापता बच्चे की खोजबीन जुटीं हुई थी। वहीं आज मंगलवार को बच्चे का शव भी बरामद हो गया है। 

बताया जा रहा है कि कल सोमवार को लगभग साढ़े चार बजे बलसुंडी गांव निवासी राकेश (40) अपने पांच वर्षीय बेटे रुद्र के साथ अपने वाहन से क्यूंजा लौट रहा था। लेकिन गढ़सारी बैंड के समीप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। वहीं इस हादसे की जानकारी जिला आपदा प्रबंधन को शाम 6.30 बजे जानकारी मिली।

सूचना मिलने पर अगस्त्यमुनि थाना प्रभारी राजीव चौहान के नेतृत्व में पुलिस, एसडीआरएफ के साथ जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार भी डीडीआरएफ के साथ मौके पर पहुंचे।

मौके पर पहुँच l रेस्क्यू दल ने खोज शुरू की। इस दौरान सड़क से कुछ मीटर नीचे खाई से वाहन चालक राकेश का शव खाई से बरामद किया गया। लेकिन उसके पांच वर्षीय पुत्र नही मिला। वहीं रात के अंधेरा, गहरी खाई और घना जंगल होने के कारण बच्चे की खोजबीन नही हो पा रही थी। जिसको लेकर थाना प्रभारी राजीव चौहान ने बताया कि सुबह दोबारा रेस्क्यू अभियान चलाया गया। बच्चे का शव भी बरामद हे गया है। बताया जा रहा है कि राकेश ने अपने परिवार के साथ एक महीने पहले अपने नए घर में प्रवेश किया था।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।