UttarakhandDIPR

विशेषाधिकार हनन मामले में पीठ के निर्देश, कहा अब फोन पर अफसरों को कहना होगा माननीय विधायक जी…

Aanchal
1 Min Read

विधानसभा सत्र के दौरान पीठ का एक नया निर्देश आया है । आपको बता दें कि अब कोई भी विधायक किसी अधिकारी को फोन करेगा तो उस अफसर को विधायक को माननीय विधायक जी कहकर संबोधित करना पड़ेगा। बुधवार को सत्र में विशेषाधिकार हनन का प्रश्न उठा जिसके बाद पीठ ने कहा कि सरकार मुख्य सचिव को निर्देशित करे कि इस निर्देश को जिलों के अधिकारियों तक पंहुचा दिया जाए।

आपको बता दें कि विस के दौरान किच्छा से कांग्रेस के विधायक तिलक राज बेहड़ ने यह प्रश्न उठाया था। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में कई सरकारी कार्यक्रम में उनकी अनदेखी की गई और कई कार्यक्रमो में तो उन्हें बुलाया तक नही ।

इसको लेकर विधानसभा अध्यक्षा ऋतू खंडूरी ने पीठ से आदेश दिए कि विधायको के प्रोटोकॉल का हर हाल में पालन किया जाए। विधायक सत्ता पक्ष का हो या विपक्ष का उन्हें स्थानीय जनप्रतिनिधि होने के नाते पूरा सम्मान मिलना चाहिए। उन्होंने सरकार को निर्देश दिए कि वह मुख्य सचिव के स्तर से जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों को इस संबंध में निर्देशित करें। हालाँकि इस संबंध में पहले भी पीठ से निर्देश जारी किए जा चुके है।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।