देश में लगातार सनातन धर्म को लेकर राजनितिक पार्टियों के बयान सामने आ रहे है। वहीं इसी को लेकर प्रियंका गांधी के राजनीतिक सलाहकार आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक बड़ा बयान दिया है। आचार्य प्रमोद ने अपने बयान में कहा कि “जो सनातन के खिलाफ है, वो भारत के भी खिलाफ है, क्योंकि सनातन के बिना भारत की कल्पना नहीं की जा सकती है। कहा, जो सनातन का नहीं है, वह भारत का भी नहीं है।”
आपको बता दें कि आचार्य प्रमोद कृष्णम गुरुवार को चेतन ज्योति आश्रम में पहुंचे। जहाँ उन्होंने डीएमके और समाजवादी पार्टी के नेताओं के द्वारा सनातन धर्म पर हमले पर कहा-“सनातन के खिलाफ बोलने वाले रावण के वशंज हैं, इनका सर्वनाश सुनिश्चित है, इसलिए, मैं इंडिया गठबंधन के तमाम वरिष्ठ नेताओं से अपील करना चाहता हूं कि सनातन धर्म के खिलाफ बोलने वाले रानीतिक नेताओं और राजनीतिक दलों को गठबंधन से बाहर कर देना चाहिए।”
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब यह फैसला लिया जाना चाहिए कि आप सनातन विरोधियों के साथ खड़े हैं, या सनातन के साथ खड़े हैं। साथ ही यूपी में सपा पार्टी को भी यह फैसला लेना पड़ेगा कि वह सनातन के साथ है, रामायण, रामचरित्र मानस के साथ है, भगवान राम के साथ है या भगवान राम और रामचरित्र मानस को गाली देने वालों साथ हैं। जिसका नुकसान 2024 के लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को भुगतना पड़ेगा।
सनातम धर्म को लेकर आचार्य कृष्णम का बड़ा बयान, कहा-जो सनातन के खिलाफ, वो भारत के भी खिलाफ
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।