उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिन के चंपावत दौरे पर रहे। जहाँ वे लोहाघाट दौरे के दूसरे दिन संग्ज्यू-2024 कार्यक्रम में शामिल हुए। और सबसे पहले क्षेत्र में बच्चों से मिले। इस दौरान सीएम धामी का एक अलग अंदाज देखने को मिला। जहाँ उन्होंने खड़ी होली गायन में भी हिस्सा लिया। वहीं, इसके साथ ही मातृशक्ति के साथ नींबू की खटाई बनाकर अपनी पुरानी यादों को ताजा किया।
वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने लोहाघाट में 162 करोड़ से अधिक लागत की 45 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कन्याओं का पूजन भी किया।
वहीं, दूसरी तरफ उन्होंने विभिन्न विभागों एवं महिला समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया और एक जिला दो उत्पाद योजना में शामिल लौह शिल्प उत्पादों के बारे में विस्तृत जानकारी भी ली।
बता दे कि सीएम धामी ने इस दौरान कहा कि लोहाघाट की जनता द्वारा मिला असीम स्नेह, प्रेम और अभूतपूर्व समर्थन डबल इंजन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर जनता-जनार्दन की सशक्त मुहर है। कहा कि हमारी मातृशक्ति हमारी ताकत है। हमारी सरकार महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
वहीं इसके अलावा सीएम धामी ने बनबसा के फागपुर गाँव में आयोजित “गांव चलो अभियान” के अंतर्गत ग्रामवासियों से संवाद किया।