उत्तराखंड में लगातार सड़क दुघर्टना के केस बढ़ रहे हैं। आए दिन किसी न किसी सड़क हादसे की खबर सामने आती रहती हैं। जिसमें खराब सड़कें, ड्रिंक एंड ड्राइव, खतरनाक मोड़, लापरवाही आदि इनका मुख्य कारण है। वहीं एक बार फिर उत्तराखंड के चमोली से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आई है जहां एक कार हाई-वे से 200 मीटर नीचे दूसरे हाई-वे में गिर गई। इस हादसे के दौरान कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना चमोली के थराली तहसील कुलसारी धारबारम सड़क के पास हुआ। इस हादसे में कार यहां से गिर कर 200 मीटर नीचे कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर जा गिरी। यह हादसा इतना भयंकर था कि पूरी कार नष्ट हो गई।
वहीं मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने दुर्घटना स्थल में पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया। इस अभियान में कार में फंसे चालक के शव को बड़ी दिक्कतों के साथ बाहर निकाला गया।
वहीं पुलिस ने मृतक कार चालक की शिनाख्त गौर सिंह (40) पुत्र केदार सिंह निवासी जबरकोट थराली के रूप में की हैं। इसके अलावा पुलिस ने हादसे की खबर मृतक के परिवार वालों को दे दी गई है। हालांकि इस दुर्घटना का कारण अभी तक सामने नहीं आया है।