ई-रिक्शा चालकों ने परिवहन विभाग कार्यालय में किया प्रदर्शन
हरिद्वार: नेशनल हाईवे पर ई-रिक्शा का संचालन प्रतिबंधित ना किए जाने की मांग को लेकर ई रिक्शा संचालकों ने श्यामपुर ई-रिक्शा एसोसिएशन के तत्वावधान में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया।
ई-रिक्शा एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय ऋषिकेश ने ई-रिक्शा को नेशनल हाईवे (एनएच) से प्रतिबंधित करने को लेकर शासन को प्रस्ताव भेजा है।
ई-रिक्शा संचालक रोड टैक्स और फिटनेस टैक्स के रूप में सरकार को टेक्स देते हैं| ऐसे में उनसे नेशनल हाईवे में संचालन का अधिकार छीनना ई-रिक्शा संचालकों के संवैधिक अधिकार का हनन है| इसके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ई-रिक्शा को नेशनल हाईवे से हटाने संबंधी प्रस्ताव को निरस्त ना किया गया तो समस्त ई-रिक्शा संचालक मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने से भी पीछे नहीं हटेंगे|
बता दें, प्रदर्शन व घेराव करने के पश्चात ई-रिक्शा संचालकों ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन प्रेषित किया।