उत्तराखण्ड में एमडी, एमएस और एमडीएस की सीटों पर नीट पीजी तृतीय चरण के दाखिले की काउंसलिंग के पंजीकरण का समय बढ़ा दिया गया है। आपको बता दें कि चार दिन का समय और बढ़ गया है पंजीकरण कराने के लिए। इसको लेकर केंद्रीयकृत काउंसलिंग शेड्यूल में बुधवार को बदलाव किया गया और एचएनबी मेडिकल विवि ने भी नई तारीख जारी कर दी है।
वहीं कुलसचिव डॉ. आशीष उनियाल ने बताया कि अब तीसरे चरण के लिए छात्र 20 के बजाए 24 सितंबर तक पंजीकरण ,सिक्योरिटी फीस जमा करा सकेंगे। इसके अलावा 24 तक ही प्रथम और द्वितीय चरण में सीट पाने वाले छात्र अपनी सीट छोड़ सकते है। वहीं अब 21 सितंबर के बजाए तीसरे चरण की मेरिट लिस्ट 25 सितम्बर को जारी होगी। जिसके बाद छात्र 25 से 29 तक चॉइस भर सकेंगे। साथ ही अब दो अक्टूबर को विवि डाटा प्रोसेस करेगा। सीट का आवंटन अब 26 सितम्बर की बजाए 3 अक्टूबर को होगा ।