ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक हादसा हो गया। बछेलीखाल के निकट हादसा हुआ जिसमें जेसीबी मशीन ला रहा ट्रेलर वाहन गहरी खाई में गिर गया। इस दौरान मौके पर ही जेसीबी ऑपरेटर की मौत हो गई। हादसे के बारे में देवप्रयाग थाना इंस्पेक्टर देवराज शर्मा ने बताया कि ट्रेलर वाहन जेसीबी मशीन को लेकर ऋषिकेश से गौचर के लिए चला था।
आपको बता दें कि ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिरा जिसमें ट्रेलर चालक की बाहर गिरने से जान बच गई। वहीं हादसे की खबर मिलते ही चौकी प्रभारी बछेलीखाल रविंद्र डोभाल व एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुँची।
जेसीबी ऑपरेटर की रात में तलाशी की गई, मगर वह नहीं मिल पाया । वहीं दूसरे दिन शुक्रवार सुबह उसकी दोबारा खोज की गयी जिसमें आपरेटर का शव यहां गहरी खाई से मिला। मृतक की पहचान मनोज निवासी लोहाघाट चंपावत के रूप में की गई। मृतक को पोस्टमार्टम के लिए ऋषिकेश भेजा गया।
ऋषिकेश में जेसीबी लदा ट्रेलर वाहन गहरी खाई में गिरा, ऑपरेटर की मौके पर मौत
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।