उत्तराखण्ड में एक बार फिर भूकंप के झटके से धरती डोल उठी। मंगलवार को यह भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसमे मैदान से लेकर पहाड़ो तक महसूस हुए भूकंप के झटके। लगभग 5 सेकेण्ड तक लोगो ने धरती का हिलना महसूस किया। हालाँकि अभी तक भूकंप से किसी तरह के नुकसान की खबर नही आयी है।
जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.5 रही। जबकि भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे नेपाल में था। भूकंप के झटके महसूस करते ही लोग घरों और कार्यालयों से बाहर निकल गाए। वहीं भूकंप को लेकर वाडिया इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ वैज्ञानिक डीके यादव के मुताबिक, दो बजकर 25 मिनट पर 4.9 मैग्नीट्यूड का पहला झटका लगा। जबकि दो बजकर 51 मिनट पर 5.7 मैग्नीट्यूड का दूसरा झटका महसूस किया गया।