UttarakhandDIPR

महिला होमगार्डों को बड़ी राहत, शासन ने मातृत्व अवकाश की सिफारिश पर लगाई मुहर

Aanchal
2 Min Read

उत्तराखंड में महिला होमगार्डों के लिए एक अच्छी खबर आई है।आपको बता दें कि अब अन्य सरकारी विभागों में तैनात महिला कर्मचारियों की तरह ही महिला होमगार्डों को भी मातृत्व अवकाश दिया जाएगा। इसको लेकर होमगार्ड विभाग की सिफारिश पर शासन ने मुहर लगा दी है। इसके बाद अब महिला होमगार्डों को मातृत्व अवकाश के लिए परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी ।

महिला होमगार्ड मातृत्व अवकाश के लिए कमांडेंट जनरल-होमगार्ड आईजी केवल खुराना की तरफ से सूबे के होमगार्डों को लगातार पुलिस विभाग की तरह सुविधा मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है। अब तक होमगार्डों को मातृत्व अवकाश की सुविधा नहीं थी वहीं हाल ही में आईजी केवल खुराना की ओर से महिला होमगार्डों के लिए भी शासन से मातृत्व अवकाश की सिफारिश की गई थी।

बता दें कि इस सिफारिश में कहा गया कि महिला सिपाही की तरह महिला होमगार्डों का भी आमजन की सुरक्षा और विभाग के अन्य कार्यों में अहम योगदान रहता है। इसके साथ ही महिला हाेमगार्ड भी पुलिस के कंधे से कंधा मिलाकर अपनी ड्यूटी देती हैं। इसलिए अब महिला होमगार्डों को भी महिला सिपाही की तरह ही मातृत्व अवकाश मिलना चाहिए। वहीं आईजी केवल खुराना की सिफारिश को शासन ने गंभीरता से लिया है। वहीं इसी को लेकर मंगलवार को अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने महिला होमगार्डों को भी मातृत्व अवकाश प्रदान करने की अनुमति प्रदान कर दी है।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।