UttarakhandDIPR

Tunnel Rescue: सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों दो- दो लाख देगी कंपनी, बचाव कर्मचारियों को दो माह का बोनस मिलेगा

Aanchal
2 Min Read

सिलक्यारा सुरंग से 17 दिनों बाद कड़ी मशक्कत से सभी फंसे मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है। वहीं अब सिलक्यारा सुरंग का निर्माण कर रही कंपनी ने इन मजदूरों के लिए एक बड़ी घोषणा की है। कंपनी सभी फंसे हुए मजदूरों को दो-दो लाख रुपये देगी। वहीं इनके अलावा, बचाव अभियान में जितने भी अधिकाररी, कर्मचारी जागे थे उन्हे दो-दो माह का वेतन बोनस दिया जाएगा।

वहीं इसको लेकर सुरंग के सेफ्टी मैनेजर राहुल प्रताप तिवारी और सीनियर इंजीनियर प्रदीप नेगी ने बताया कि नवयुग कंपनी के एमडी इस अभियान के दौरान सुरंग में ही रहे। जबकि आरवीएनएल की परियोजना में दो अन्य जगहों पर काम चल रहा है,लेकिन वहां के अधिकारी भी लगातार रेस्क्यू अभियान में जुटे हुए थे। वहीं इस अभियान के सफल होने के बाद अब सभी 41 मजदूरों को कंपनी ने दो-दो लाख रुपये राहत राशि देने की घोषणा की है।
जबकि बचाव दल में लगे सभी कर्मचारियों को दो माह का वेतन बतौर बोनस मिलेगा। उन्होंने यह बताया कि ऑपरेशन पूरा होने के बाद कंपनी ने सभी के लिए फिलहाल तीन दिन का अवकाश घोषित किया है। जबकि इसके अलावा सुरंग में उन फंसे मजदूरों को दो माह तक का सवेतन अवकाश मिलेगा।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।