UttarakhandDIPR

प्रदेश की धामी सरकार ने लिया मंत्री गणेश जोशी के विभाग में भारी अनियमितता पर बड़ा फैसला, कार्यवाही में एक अधिकारी निलंबित

Aanchal
1 Min Read

प्रदेश में कृषि विभाग में बड़ी अनियमितता मामले को लेकर धामी सरकार ने मामले की कड़ी कार्रवाई की, जिसमे एक अधिकारी को निलंबत कर दिया है, वहीं सरकार ने इस प्रकरण में शामिल अधिकारियों से भी स्पष्टीकरण मांगा है। आपको बता दें कि, मंत्री गणेश जोशी के विभाग में हुए इस प्रकरण को उत्तराखंड टुडे ने अपनी रिपोर्ट में  प्रमुखता से उठाया था।

इस खबर के बाद ही इस मामले में सचिव कृषि विनोद कुमार सुमन ने जनपद देहरादून के रायपुर के कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी राजदेव पंवार को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में की गई अनियमितता पर निलंबन के आदेश जारी किए।

वहीं इसके अलावा महानिदेशक कृषि को निर्देश दिए गए है कि, तत्काल प्रभाव के साथ इस प्रकरण में संलिप्त न्याय पंचायत प्रभारी वीरेंद्र सिंह नेगी और सेवानिवृत विकासखंड प्रभारी विनोद धस्माना का स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाए और उसके बाद नियम के अनुसार उनपर विभागीय करवाई की जाए।

साथ ही जारी आदेश में मुख्य कृषि अधिकारी लतिका सिंह को योजना का सत्यापन/ निरीक्षण न करने और अपने दायित्वों में लापरवाही बरतने पर 15 दिन के भीतर उनका स्पष्टीकरण मांगा है।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।