UttarakhandDIPR

उत्तराखंड में शासन ने बड़ा एक्शन लेते हुए किया इस अधिकारी को किया निलंबित, जानें कौन हैं वो?

Aanchal
2 Min Read

उत्तराखंड में प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है। शासन ने एक्शन लेते हुए दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड देहरादून और सहायक निदेशक डेरी विकास नरेंद्र सिंह डुंगरियाल को निलंबित कर दिया है। बता दे कि उन पर गंभीर आरोप लगे थे जिसकी जांच होने के बाद ही शासन ने आदेश जारी किए है।

आपको जानकारी के अनुसार बताए तो डेरी निदेशक संजय कुमार की ओर से आदेश जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि पिछले साल जनवरी में दुग्ध सहकारी संघ लिमिटेड देहरादून में नमूना फुल क्रीम का वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने सैंपल लिया था।  वहीं इसके बाद सैंपल की जांच खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला रुद्रपुर में हुई थी, इसकी जांच रिपोर्ट में अधोमानक पाया गया। जांच रिपोर्ट के अनुसार नरेंद्र सिंह डुंगरियाल को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम- 2006 के उल्लंघन किए जाने के क्रम पचास हजार की शस्ति आरोपित की गई है।

इस मामले में एक्शन लेते हुए नरेंद्र के विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित गए जाएगी। वहीं उनके दोषी पाए जाने पर दीर्घ शस्ति दिए जाने की संभावना है। ऐसे में डुंगरियाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। बता दे कि उन्हें निलंबन अवधि में निदेशालय डेरी विकास से सम्बद्ध किया गया है।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।