UttarakhandDIPR

उत्तराखंड सरकार ने कर्मियों को दी बड़ी राहत, मांगें पूरी कर दी ये सुविधाएं

Aanchal
2 Min Read

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कर्मियों की मांग को पूरा करते हुए बड़ी राहत दी है। बता दे कि सरकार ने अब कर्मियों को 300 उपार्जित अवकाश के अलाव साल में दो बार कुल 31 दिन का उपार्जित अवकाश देने का फैसला लिया है। 

आपको जानकारी के अनुसार बता दे कल सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तराखण्ड सचिवालय संघ के प्रतिनिधियों ने भेंट की। इस भेंट के दौरान सीएम धामी को कार्मिकों की मांगों के संबंध में अवगत कराया। वहीं इसके बाद मुख्यमंत्री ने संघ की मांगों सम्बन्धी पत्रावलियों पर अपनी सहमति प्रदान की है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने जिन पत्रावलियों पर स्वीकृति दी गई है, उनमें सचिवालय में कार्यरत राज्य सम्पत्ति विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को सचिवालय विशेष भत्ते को ग्रेड-पे का 50% को पुनरीक्षित करते हुए ग्रेड-पे का 85% किए जाने की स्वीकृति शामिल है। बता दे कि अब सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को 85 प्रतिशत सचिवालय विशेष भत्ता मिलेगा। साथ ही अब वाहन चालकों को भी इस भत्ते के लाभ मिलेगा। वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश में महिलाकर्मियों से बाल्य देखभाल अवकाश के दौरान वेतन से 20 प्रतिशत कटौती भी नहीं की जाएगी।

वहीं प्रदेश सरकार के दिए गए राहत में राज्य सरकार के कार्मिक वर्ष में अब 300 दिन का उपार्जित अवकाश लेने के बाद भी 1 जनवरी/1 जुलाई को अर्जित क्रमशः 16 दिन और 15 दिन के उपार्जित अवकाश का उपभोग कर सकते हैं। यानी अब कुल 31 दिन का अवकाश संबंधित वर्ष में 31 दिसम्बर तक कार्मिकों द्वारा उपभोग किया जा सकेगा।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।