UttarakhandDIPR

हरिद्वार से कलशों में मां गंगा का पवित्र जल भर सीएम धामी ने अयोध्या किया रवाना, की गई पुष्प वर्षा

Aanchal
2 Min Read

उत्तराखंड में मकर संक्रान्ति के शुभ अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार पहुँचे। जहां उन्होंने 22 जनवरी,2024 को अयोध्या में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए हरकीपैड़ी पर मां गंगा की पूर्जा-अर्चना की। इसके बाद सीएम धामी ने मंत्रोच्चारण के बीच मां गंगा का पवित्र जल ब्रह्मकुण्ड से कलशों में भरकर कलश यात्रा को अयोध्या के लिये रवाना किया।

इस दौरान हरकीपैड़ी क्षेत्र में हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा हुई, वहीं पूरा हरकीपैड़ी क्षेत्र जय श्रीराम के नारे से गूंज उठा। बता दे कि श्रीराम विग्रह प्राण प्रतिष्ठा के लिए मां गंगा का पवित्र जल एकत्रीकरण कार्यक्रम मां मनसा देवी ट्रस्ट व अखाड़ा परिषद तथा दैनिक जागरण समाचार पत्र के संयुक्त संयोजन से किया गया।

इस पावन अवसर पर मनसा देवी ट्रस्ट व अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्रपुरी, स्वामी ललितानन्द गिरि, स्वामी हरिचेतनानन्द, स्वामी प्रबोधानन्द, रविपुरी, विधायक मदन कौशिक, प्रदीप बत्रा, आदेश चौहान, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, गढ़वाल मण्डलायुक्त/सचिव मुख्यमंत्री विनय शंकर पाण्डेय, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल, एसडीएम सदर अजय वीर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट रविन्द्र जुवॉंठा, गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, सिद्धार्थ चक्रपाणि, उज्ज्वल पण्डित, सौरभ सिखोला, जिला उपाध्यक्ष भाजपा विकास तिवारी, लव शर्मा, आशू चौधरी, अनूप सिंह सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण मौजूद रहे।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।