प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव के को देखते हुए पार्टियां सक्रिय हो गई है वहीं दलबदल का सिलसिला भी शुरू हो गया है। आपको बता दे कि बीजेपी में दो कांग्रेस नेता शामिल हो गए हैं। जिसमें कांग्रेस के प्रदेश महासचिव PK अग्रवाल अपनी पत्नी के साथ बीजेपी मे शामिल हो गए हैं। उनके अलावा पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धने भी अपने सैकड़ो समर्थको के साथ बीजेपी मे शामिल हो गए है। वहीं इनके भाजपा में शामिल होने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उन्हें बीजेपी की सदस्य्ता दिलाई । वहीं दूसरी तरफ श्रीनगर के सामाजिक कार्यकर्त्ता मोहन काला भी बीजेपी का दामन थाम लिया है।
वहीं उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के नेताओं का बीजेपी में शामिल होना पार्टी के लिए एक बड़ा झटका है। वहीं कांग्रेस के मीडिया प्रभारी के साथ कई नेताओं की भाजपा की सदस्यता लेने पर भाजपा प्रदेशकर्यालय जय श्री राम के नारों से गूंज उठा।
वहीं इस दौरान भाजपा में शामिल हुए पीके अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से प्रभावित होकर वो एक बार फ़िर परिवार में आए है और वो पार्टी को बिना किसी लालच के मज़बूत करेंगे। वहीं उनकी पत्नी पछवादून से कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रह चुकी लक्ष्मी कपूर्वन अग्रवाल ने भी भाजपा का दामन थामने पर कहा जब पूरा देश और विश्व राम मय हो गया है तो हम भी भाजपा में शामिल हो रहे है।