UttarakhandDIPR

धामी सरकार ने की इन कर्मियों की मांग पूरी , इतनी बढ़ी सैलरी

Aanchal
2 Min Read

उत्तराखंड में धामी सरकार ने कर्मियों के लिए एक बड़ी सौगात दी है।  लंबे समय से कर्मियों की मांग को देखते हुए सरकार ने मांग को मानते हुए हरी झंडी दिखा दी है। बता दे कि यह लाभ अब रोडवेज कर्मियों और उपनल कर्मियों को मिलेगा। सरकार ने इन कर्मियों की अब सैलरी बढ़ा दी है। 

जानकारी के अनुसार धामी सरकार ने प्रदेश के 25 हजार उपनल कर्मचारियों का 10 प्रतिशत मानदेय बढ़ा दिया है। इसको लेकर वित्त विभाग से भी मंजूरी मिल गई है। वहीं इसके लिए अब जल्द ही मानदेय बढ़ोतरी का शासनादेश जारी हो जाएगा। प्रदेश के उपनल कर्मचारी पिछले काफी समय से हर साल 20 प्रतिशत मानदेय बढ़ाने सहित कई मांगों को लेकर धरना दे रहे थे। इसी लंबित मांगों को लेकर कर्मचारी ने बीते दिनों आठ दिन कार्यबहिष्कार कर दिया। जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 10 प्रतिशत मानदेय बढ़ाने के साथ ही अन्य मांगों के लिए समिति गठित करने के आश्वासन दिया। जिसके बाद कर्मचारियों ने आंदोलन स्थगित किया था।  

दूसरी तरफ सचिवालय में रोडवेज बोर्ड की 35 वीं बैठक हुई है। इस बैठक के दौरान प्रमुख सचिव एल फैन्नई की अध्यक्षता में कई अहम फैसले किए गए। जहाँ रोडवेज बोर्ड ने कर्मचारियों की लंबित मांगों पर निर्णय लेते हुए सातवें वेतनमान के एरियर भुगतान और चार प्रतिशत डीए बढोतरी के प्रस्तावों को भी हरी झंडी भी दिखा दी है। वहीं अब रोडवेज के 2500 से ज्यादा कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। वहीं इसके अलावा बस बेड़े में 275 नई बसें बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। वहीं प्रदेश में चारधाम यात्रा के दौरान रोडवेज को रिटायर कर्मियों की सेवाएं लेने की अनुमति भी दी गई है। 

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।