UttarakhandDIPR

Chardham Yatra 2024: चारधाम यात्रा के लिए ग्रीन कार्ड बनाने की प्रक्रिया हुई शुरू, ऐसे करें आवेदन…

Aanchal
2 Min Read

उत्तराखंड में जल्द ही चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। जिसको लेकर तैयारियां तेज हो गई है। वहीं इस बार भी चारधाम पर जाने वाले व्यावसायिक वाहनों को परिवहन विभाग ने ग्रीन कार्ड बनाना अनिवार्य किया है। बता दे कि इस ग्रीन कार्ड के बिना यात्रा संभव नहीं होगी। वहीं अब वाहन चालक के लिए एक अप्रैल से ग्रीन कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जबकि निजी वाहनों के लिए ग्रीन कार्ड-ट्रिप कार्ड की कोई बाध्यता नहीं है। 

जानकारी के अनुसार चारधाम यात्रा के लिए ग्रीन कार्ड होना जरूरी है। इस लिए इन वाहनों को आरटीओ कार्यालय में लंबे फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा। वहीं एआरटीओ ऋषिकेश कार्यालय में गुरुवार को ग्रीन कार्ड बनाने के लिए एक काउंटर का संचालन शुरू किया गया। जिसमें वाहन स्वामी आवेदन कर सकते हैं।

बता दे कि ग्रीन कार्ड के लिए व्यावसायिक वाहन स्वामी greencard.uk.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन  कर सकते है। लेकिन इसमें टेस्ट पास करने के बाद ही व्यावसायिक वाहनों को ग्रीन कार्ड मिलेगा। वहीं यह ग्रीन कार्ड पूरी अवधि के लिए मान्य होगा और इस ग्रीन कार्ड को बनवाने के लिए वाहन को आरटीओ कार्यालय मे ले जाना पड़ेगा।

वहीं प्रत्येक ट्रिप के लिए वाहन स्वामी को ट्रिप कार्ड लेना होता है। जिसे परिवहन विभाग की वेबसाइट greencard.uk.gov.in पर दिए गए लिंक से ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है। इसमें वाहनों के समस्त कागज, आरसी, फिटनेस प्रमाण पत्र, बीमा प्रमाण पत्र, प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र, परमिट, वाहन कर जमा करने का प्रमाण पत्र, चालक का लाइसेंस चेक किया जाता है।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।