राजधानी देहरादून से बिजली विभाग में रिश्वत लेने का एक मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दो कर्मचारीयों को विजिलेंस की टीम ने पांच हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। बता दे कि बिजली का नया कनेक्शन जल्दी लगाने के नाम पर बिजली विभाग के लाईनमैन और हेल्पर लाईनमैन पांच हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
जानकारी की अनुसार उत्तराखंड बिजली विभाग में दो कर्मचारियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। जिसमे एक बिजली विभाग का लाइनमैन और दूसरा हेल्पर है। दोनों आरोपियों ने उपभोक्ता से नया बिजली कनेक्शन जल्द लगाने के नाम पर पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।
वहीं पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। साथ ही कर्मचारियों से सख्ती से पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि देहरादून की विजिलेंस टीम ने लाईनमैन शशेन्द्र सिंह रावत, हेल्पर लाईनमैन प्रमोद, विद्युत विभाग, उपखण्ड मोहनपुर प्रेमनगर देहरादून को 4 हजार पांच सौ रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है।