UttarakhandDIPR

विधायकों ने लगाया अधिकारियों पर केन्द्र की योजना पर लापरवाही बरतने का आरोप

Aanchal
2 Min Read

नैनीताल। केंद्र सरकार ने देश के हर नागरिक को पानी का कनेक्शन दिए जाने के लिए हर घर नल हर घर जल योजना का शुभारंभ किया है। जिसे वर्ष 2024 में पूरा हो जाना चाहिए था। लेकिन काम में हो रही देरी के चलते योजना को एक साल के लिए आगे बढ़ा दिया गया। इसके बावजूद भी नैनीताल और कालाढूंगी विधानसभा में अब तक मात्र 60 प्रतिशत काम भी धरातल पर नहीं हुआ है। इससे भाजपा के विधायक भी नाराज नजर आ रहे हैं और केंद्र सरकार की योजना पर सवाल खड़े कर काम में लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।
गुरुवार को नैनीताल राज्य अतिथि गृह में कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत और नैनीताल विधायक सरिता आर्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की श्हर घर नल हर घर जल (जल जीवन मिशन) योजना पर पालिता लगाने का आरोप विभागीय अधिकारियों पर लगाया है। विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। उन्होंने कहा कि योजना को तय और समयबद्ध तरीके से किए जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी से वार्ता की जाएगी। नैनीताल विधायक सरिता आर्य ने बताया कि जेजेएम योजना के तहत हो रहे काम में कार्यदायी संस्था लापरवाही बरत रही है। धरातल में कई कमियां हैं। खुले में पाइप लाइन बिछाई जा रही है, जो योजना के शुरू होने से पहले ही टूटने लगी है। कई स्थानों पर इन पाइपों से दुर्घटना हो रही है। केंद्र सरकार की इस योजना में बड़ी लापरवाही बरती जा रही है।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।