देहरादून, 04 मई 2025: माननीय उच्च न्यायालय, उत्तराखंड, नैनीताल के निर्देशानुसार नगर निगम देहरादून, स्वास्थ्य विभाग एवं वेस्ट वॉरियर्स संस्था के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को नगर निगम टाउन हॉल में कचरा बीनने वाले श्रमिकों (रैग पिकर्स) के लिए एक बहुउद्देशीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 232 रैग पिकर्स की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई तथा उन्हें सुरक्षा किट वितरित की गई।

शिविर में रैग पिकर्स के आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं भारत सरकार की महत्वाकांक्षी ‘नमस्ते योजना’ के तहत आईडी कार्ड भी बनाए गए। इसका उद्देश्य समाज के सबसे वंचित एवं जरूरतमंद वर्ग तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, जागरूकता एवं सुरक्षा साधन पहुंचाना था।
महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं
कोरोना काल के बाद देहरादून नगर निगम क्षेत्र में कचरा बीनने वाले 463 परिवारों का सत्यापन किया गया था। ये लोग मुख्यतः विंदाल नदी, चूना भट्ठा, कार्गी चौक, मोथरोवाला, छ: नबर पुलिया आदि क्षेत्रों में निवास करते हैं। वर्तमान में सत्यापन करने पर करीब 300 परिवार वेस्ट वॉरियर्स के रूप में अभी काम करते है। शिविर में उन्हें निम्नलिखित सेवाएं प्रदान की गईं है,
- 232 लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच।
- 40 रैग पिकर्स के लिए नमस्ते योजना आईडी कार्ड बनाए गए।
- 19 आयुष्मान कार्ड, 15 लैब टेस्ट, 37 टीबी एक्स-रे, 23 टीबी स्पुटम जांच।
- 73 ईएनटी, 22 गायनोलॉजिकल, 35 त्वचा रोग, 40 जनरल फिजिशियन जांच।
- 165 लोगों को निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं।
इसके अलावा, वेस्ट वॉरियर्स को सुरक्षा किट (जूते, दस्ताने, मास्क, सैनिटाइजर, रिफ्लेक्टर जैकेट आदि) भी वितरित की गईं तथा उन्हें स्वास्थ्य एवं सुरक्षा संबंधी जागरूक किया गया।
उप नगर आयुक्त श्री गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि माननीय मेयर श्री सौरव थपलियाल एवं नगर आयुक्त श्रीमती नमामि बंसल के निर्देशन में यह शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। उन्होंने कहा, “वेस्ट वॉरियर्स हमारे सार्वजनिक स्थलों एवं पर्यटन क्षेत्रों को स्वच्छ रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। नगर निगम द्वारा पहले 463 परिवारों का सत्यापन किया गया था, जिनमें से वर्तमान में लगभग 300 परिवार इस कार्य में संलग्न हैं।”
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा ने रैग पिकर्स को नियमित स्वास्थ्य जांच कराने की सलाह दी। पार्षद श्री विशाल कुमार ने कहा कि ऐसे शिविर भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे तथा वेस्ट वॉरियर्स को समय-समय पर राशन किट भी प्रदान की जाती रहेगी।

शिविर में वेस्ट वॉरियर्स संस्था के सहायक निदेशक श्री नवीन कुमार सडाना, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सी.एस. रावत, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल आर्य, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. आलोक जैन, एनपीएचसी चिकित्सक डॉ. पांडे, हाई फीड संस्था के प्रतिनिधि श्री अनिल पैनोली एवं श्री सुभाष शर्मा तथा अन्य अधिकारी एवं स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।
