आधार कार्ड से जुड़ी एक काम की खबर सामने आ रही है। जिन लोगों के पास आधार कार्ड हैं और आपके अपना आधार अपडेट कराना है तो आपके लिए अच्छा मौका है। यदि किसी के आधार कार्ड में कोई गलती है तो उसे उधारना चाहते हैं वो सही करा सकते है। बताया जा रहा है कि UIDAI की तरफ से आधार कार्ड को लेकर जरूरी सूचना आई है। आप अपना कार्ड ऑनलाइन मुफ्त अपडेट 14 मार्च तक करा सकते है। बता दे कि UIDAI अभी पुराने आधार को फ्री में अपडेट करने की सुविधा दे रही है।
जानकारी के अनुसार, अब 10 साल पुराने आधार कार्ड की जानकारी को अपडेट करना जरूरी हो गया है। वहीं आप 14 मार्च तक नाम या पता अपडेट करते हैं, तो आपको कोई फीस नहीं देनी पड़ेगी।
वहीं UIDAI ने पिछले 14 दिसंबर 2023 तक मुफ्त में आधार अपडेट कराने का मौका दिया था। अब यह डेट 14 मार्च 2024 तक कर दिया गया है। बता दे कि आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए ग्राहकों को अपना डेमोग्राफिक डेटा, एड्रेस, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर आदि जैसे आवश्यक जानकारी देनी होगी।
ऐसे करें अपडेट
अपने आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए अपने अपडेट मोबाइल या लैपटॉप से UIDAI की वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर जाकर अपडेट आधार के ऑप्शन पर क्लिक करें। जिसके बाद अपना आधार नंबर डालकर, रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटी सेंड होगा। इसके बाद आपको डॉक्यूमेंट अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ आदि की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी। सभी चीजों को अपलोड करने के बाद सबमिट कर दें।