उत्तराखंड में बीते दिनों पहाड़ी क्षेत्र में गुलदार के कई बच्चों को शिकार बनाने की खबर सामने आई है। जिसे देखते हुए अब एक बड़ा कदम लिया गया है। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही श्रीनगर गढ़वाल के सटे क्षेत्र ग्वाड़ एवं ग्लास हाउस में दो बच्चों को बाग ने अपना निशाना बनाकर मार डाला। इसी के चलते अब जन सुरक्षा एवं जनहित को देखते हुए श्रीनगर प्रशासन एवं जिलाधिकारी गढ़वाल ने श्रीनगर गढ़वाल के आसपास के इलाकों में 3 दिन का रात्रि कर्फ्यू लगा दिया है।
वहीं आदमखोर बाग को पकड़ने के लिए वन विभाग ने पिंजरे और ड्रोन के माध्यम से फ़ांसने के लिए तैयारी की हैं। इसको लेकर श्रीनगर एस डी एम नुपुर वर्मा बताया कि उपखंड शिक्षा अधिकारी अश्विनी रावत एवं श्रीनगर की सामाजिक जनता के अनुरोध पर उन्होंने तीन दिन का रात्रि कर्फ़्यू जारी किया है जो शाम 6:00 बजे के बाद से शुरू हो जाएगा।
इसी के साथ ही उन्होंने सभी आम जन से यह अपील कर कहा कि ना तो शाम को घूमने जाएं और ना ही सुबह के समय।साथ ही अपने छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखें।