उत्तराखंड के धार्मिक स्थल बदरीनाथ और केदारनाथ धामों में प्रतेक वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही हैं जिसको देखते हुए व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए बीकेटीसी लगातार प्रयास कर रही है। वहीं इसी संबंध में समिति ने अपर मुख्य कार्याधिकारी का नए पद की मांग की थी जिसे अब सरकार ने स्वीकृति दे दी है।
जानकारी के अनुसार बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने इसको लेकर बताया कि समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय की पहल पर मन्दिर समिति ने राज्य सरकार से अपर मुख्य कार्याधिकारी का नया पद स्वीकृत करने का प्रस्ताव भेजा था। जिसे मांग को सरकार ने मंजूर कर लिया है।
इसको लेकर धर्मस्व व संस्कृति सचिव हरिचंद्र सेमवाल ने कल गुरुवार को आदेश जारी किए हैं। साथ ही बता दे कि समिति में इस पद पर पीसीएस रैंक का अधिकारी नियुक्त किया जाएगा।