UttarakhandDIPR

Big News : UPSC ने स्थागित की ये भर्ती परीक्षा, जल्द नया शेड्यूल होगा जारी…

Aanchal
1 Min Read

UPSC 2024: उन युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा (CSE) में भाग लेने वाले हैं। बता दे कि आयोग ने इस सिविल सेवा परीक्षा 2024 को स्थगित कर दिया है। आयोग ने इसका एग्जाम पहले  26 मई 2024 को रखा था, लेकिन अब इस एग्जाम को लोकसभा चुनाव के बाद 16 जून को कराया जाएगा। वहीं आयोग ने इसके रिवाइज्ड शेड्यूल को जारी नही किया है। आयोग जल्द ही शेड्यूल जारी कर सकता हैं।

जानकारी के अनुसार आगामी लोक सभा चुनाव के चलते यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन (CSE) 2024 डेट को बदल दिया है। पहले यह एग्जाम 26 मई 2024 को होना था, जिसे अब लोकसभा चुनाव के बाद 16 जून को कराया जाएगा। लोक सभा चुनाव को देखते हुए ये परीक्षा स्थागित हो गई है। वहीं अब जल्द ही नई डेट जारी हो सकती है।

बता दे कि इस साल, आयोग ने सीएसई के लिए कुल 1,056 और आईएफएस के लिए 150 रिक्त पदों को अधिसूचित किया है। इसमें यूपीएससी सीएसई परीक्षा तीन चरणों – प्रारंभिक, मुख्य और व्यक्तित्व परीक्षा में आयोजित होती है।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।