UttarakhandDIPR

Big news: उत्तराखंड के कांग्रेसी नेता को ED ने भेजा समन

Aanchal
2 Min Read

उत्तराखंड में लगातार प्रवर्तन निदेशालय कार्यवाई करते नज़र आ रहा है। वहीं एक बार फिर कांग्रेसी नेता प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रडार पर आ गया है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि ईडी ने कांग्रेसी नेता हरक सिंह रावत और अनुकृति गुसाईं को समन भेजा है। यह कार्बेट अभयारण्य की पाखरो रेंज में पेड़ कटान, अवैध निर्माण और जमीन धोखाधड़ी के मामले में भेजा गया है। बताया जा रहा है कि ईडी ने दोनों को पूछताछ के लिए 29 फरवरी को ईडी मुख्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया है।

वहीं जानकारी के अनुसार पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत लगातार घेरे में आते जा रहे हैं। वहीं अब पाखरो रेंज घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग प्रकरण से संबंधित पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत समेत अन्य लोगों को ईडी ने अब समन भेजे हैं। 29 फरवरी को ईडी उनसे पूछताछ करेगा। वहीं अन्य लोगों को अलग-अलग तिथियों में बुलाया गया है।

बता दे कि बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के ठ‍िकानों पर छापेमारी की। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है क‍ि उत्तराखंड, दिल्ली और चंडीगढ़ में कई ठ‍िकानों पर तलाशी ली गई है।

वहीं दूसरी तरफ पूर्व डीएफओ किशनचंद व अन्य अफसरों के घर भी छापे में ईडी ने कैश व गहने जब्त किए थे। साथ ही ईडी ने रावत की करीबी लक्ष्मी राणा के लॉकर  से 45 लाख रुपये के जेवर बरामद किए थे। वहीं ईडी ने छापेमारी में करीब 80 करोड़ रुपये के जमीनों के कागजात जब्त किए। साथ ही छह लॉकर को भी फ्रीज कराया था।

जानकारी के अनुसार बता दे कि ये कार्रवाई मुख्य वन संरक्षक सुशांत पटनायक, सेवानिवृत्त डीएफओ किशन चंद के साथ ही हरक के पूर्व निजी सचिव एवं उत्तराखंड सचिवालय संघ के पूर्व महामंत्री बिरेंद्र कंडारी, भाजपा के ऊधम सिंह नगर के जिला मंत्री अमित सिंह, रुद्रप्रयाग की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी राणा व प्रापर्टी डीलर नरेंद्र वालिया के ठिकानों पर हुई है।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।