उत्तराखंड में विधानसभा सत्र का जल्द ही आगाज होने वाला है। बता दे कि विधानसभा सचिवालय ने उत्तराखंड विधानसभा सत्र की अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार पांच फरवरी को विधानसभा सत्र शुरू होगा। इस सत्र के दौरान कई विधेयक पेश किए जाएगे। इसको लेकर तैयारियां भी तेज हो गई है।
आपको जानकारी के अनुसार बता दे कि देहरादून विधानसभा में सत्र की कार्यवाही पांच फरवरी को सुबह 11बजे से शुरू होगी। जारी अधिसूचना में राज्यपाल ने उत्तराखण्ड की पंचम विधान सभा को उसके पर्व 2023 के द्वितीय सत्र के लिए मंगलवार, दिनांक 5 सितम्बर, 2023 को पूर्वाह्न 11:00 बजे से सभा-मण्डप, विधान सभा भवन, देहरादून में आहत किया गया था जिसे दिनांक 8 सितम्बर, 2023 को अनिश्चितकाल के लिए स्थागित कर दिया गया। वहीं अब उत्तराखंड विधान सभा अध्यक्षा ने सोमवार, दिनांक 5 फरवरी, 2024 को पूर्वाहन 11:00 बजे से पुनः आहुत किया है।
उत्तराखंड विधानसभा में पिछले साल 8 सितंबर को सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया था। वहीं इसके तीसरे दिन सरकार ने उत्तराखंड विनियोग (2023-2024 का अनुपूरक) विधेयक समेत 11 विधेयक ध्वनिमत से पारित कराए थे। विधानसभा की कार्यवाही देर रात तक चली थी।