उत्तराखंड की राजनीति से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। बता दे कि प्रदेश कांग्रेस के दो बड़े नेताओं ने कार्यमंत्रणा समिति से इस्तीफा दे दिया है। यह इस्तीफा सरकार पर मनमानी का आरोप लगाते हुए दिया गया है। इन दो नेताओं में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह शामिल हैं। जिन्होंने आरोप लगाया है कि कार्यमंत्रणा समिति में विपक्ष के पक्ष को न सुने जाने और कार्य संचालन नियमावली के नियमों, सदन की परंपराओं की लगातार अनदेखी की जा रही हैं, इसलिए इस्तीफा देना ही आखिरी विकल्प बचा था। आपको बता दे कि दोनों नेताओं ने विधानसभा अध्यक्षा ऋतु खंडूरी को कार्यमंत्रणा समिति से अपने त्यागपत्र सौंप दिए है।
बता दे कि पिछले साल 8 सितंबर, 2023 के उपवेशन की समाप्ति के बाद उत्तराखंड विधानसभा सत्र को अनिश्चितकाल के लिये स्थगित किया गया, जिसमें द्वितीय सत्र को विधानसभा सचिवालय की अधिसूचना (संलग्नक-1) से सोमवार यानी 5 फरवरी, 2024 से आहूत किया गया है। लेकिन सत्रावसान नहीं होने के कारण इस सत्र को विशेष सत्र नहीं माना जाएगा।