देश में केंद्र सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्र सरकार का इस बार का आखिरी अंतरिम बजट सदन में पेश कर दिया है। जिसमे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार छठा बजट पेश कर पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई की बराबरी कर ली है। यह मोदी सरकार का इस बार अंतरिम बजट पेश हुआ, क्योंकि इस साल आम चुनाव होने हैं। वहीं अंतरिम बजट में वित्त मंत्री ने बजट में महिलाओं और युवाओं पर फोकस किया। इसके साथ ही वहीं वित्त मंत्री ने गरीबों को घर और आम लोगों को फ्री बिजली का वादा किया है।
बता दे कि बजट सत्र के दौरान वित्त मंत्री ने अपने भाषण के शुरुआत में सबसे पहले मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और कहा कि हमारी सरकार गरीबों को सशक्त करने में विश्वास करती है। वहीं सरकार की योजनाओं से गरीबी कम हुई है। हमारे लिए महिला, गरीब, युवा और किसान जैसी 4 जातियां है और उन पर ही फोकस है।
वहीं वित्त मंत्री ने बड़ा ऐलान किया कि अब मासिक 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिलेगी। जिससे आने वाले समय में रूफटॉप सोलराइजेशन से 1 करोड़ परिवारों को लाभ होगा। साथ ही इससे 15,000 से 18,000 रुपये तक की बचत होने की उम्मीद है।
इसके अलावा वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार हाउसिंग स्कीम लाएगी।जिसमें हर गरीब को घर देने का एलान किया है। जिसमे किराए के मकानों, झुग्गियों या अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को अपना घर खरीदने के लिए सरकार नई हाउसिंग स्कीम लाएगी। साथ ही 4 करोड़ मकानों के निर्माण का लक्ष्य पूरा होगा। सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार ने 70 फीसद महिलाओं को घर देने का काम किया है।
दूसरी तरफ मेडिकल कॉलेजों का विस्तार किया जाएगा। जिसको लेकर सीतारमण ने कहा कि सरकार मौजूदा अस्पताल के बुनियादी ढांचे का उपयोग कर अधिक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की योजना बना रही है। इसके लिए एक समिति का गठन किया जाएगा।
वहीं सरकार देश में सर्वाइकल कैंसर को खत्म करने के लिए 9-14 वर्ष की लड़कियों के लिए टीकाकरण को प्रोत्साहित देगी।