उत्तराखंड में चारधाम की यात्रा शुरू हो गई है। वहीं इस बार यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है भारी संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं। वहीं इसे देखते हुए पुलिस व्यवस्थाओं को बनाएँ रखने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं। वहीं पुलिस ने भी यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। जिसमें कहा गया है कि भीड़ अधिक होने पर जहां रोका जाए वहां पर पुलिस का सहयोग करें। जिससे वहां पर स्थिति को संभाला जा सके। जबकि पुलिस धामों में मौसम को ध्यान में रखते हुए भी व्यवस्थाएं बना रही है।
बता दे कि पुलिस ने चारधाम यात्रा में आने वाले यात्रियों के लिए दैनिक बुलेटिन जारी किया गया है। इस बुलेटिन में कहा गया है कि सभी चारधाम यात्रा मार्ग खुले हुए हैं। सभी जगहों पर यातायात व्यवस्था भी दुरुस्त है। साथ ही बताया कि यमुनोत्री जाने वाले भी मार्ग पर कोई बाईपास रूट नहीं है। इसलिए यातायात का अधिक दबाव होने पर मुख्य-मुख्य पड़ावों पर रुकने की व्यवस्था की जा रही है। यहाँ से सभी वाहनों को रोक-रोककर चलाया जा रहा है। इसके लिए मुख्य पड़ावों में डामटा, बड़कोट, स्यानचट्टी, दोबाटा, पालीगाड़ और ब्रह्मखाल आदि शामिल हैं। दूसरी तरफ गंगोत्री धाम यात्रा मार्ग पर वापसी के समय लेखला पुल से केदारनाथ धाम जाने वाले यातायात को लंबगांव और ऋषिकेश जाने वाले यातायात को बड़ेथी की ओर डायवर्ट किया जा रहा है।
पुलिस ने अपील करते हुए कहा है कि गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं अत्यधिक भीड़ होने के फलस्वरूप अपने सुविधानुसार स्थानों पर विश्राम करें।
ये हैं एडवाइजरी
1.चारधाम यात्रा के लिए यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु अपना व अपने साथियों का पंजीकरण जरूर कराएं।
2.तीर्थयात्री पंजीकृत तिथियों पर ही संबंधित धामों के लिए यात्रा करें।
3. यात्रा में आने से पहले अपना स्वास्थ्य परीक्षण जरूर कराएं।
5. यात्री वाहनों का रात 10.00 बजे से सुबह 04.00 बजे तक आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित है।
6. यात्री नशीले पदार्थों का सेवन न करें।
7. हेली टिकट धोखाधड़ी से बचे के लिए अधिकृत साइट https://heliyatra.irctc.co.in से ही हेली टिकट बुक कराएं।
8. यात्रा के दौरान पुलिस सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल करें।
9.सभी धामों पहुँचने वाले यात्री धामों की मर्यादा, पवित्रता एवं स्वच्छता बनाए रखें।