UttarakhandDIPR

Dehradun: रेलवे यात्रियों को नए साल के साथ मिलेगी बड़ी राहत, मॉडर्न सुविधा के फायदे जाने

Aanchal
2 Min Read

रेल यात्रा कर राजधानी देहरादून आ रहे देश-दुनिया के यात्रियों को नए साल से मॉडर्न सुविधाएं मिलने वाली है। इन नई सुविधा के लिए रेलवे की ओर से देहरादून रेलवे स्टेशन के पास ही मल्टी स्टोरी बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है। सात मंजिला इस बिल्डिंग को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) में बनाया जा रहा है, जहां पर देशी-विदेशी के साथ ही पहाड़ी व्यंजनों का जायके का आनंद ले सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बहुमंजिला मल्टीपरपज बिल्डिंग में तकरीबन 64 कमरे होंगे। इसमें ठहरने के लिए यात्रियों को इन कमरे की ऑनलाइन बुकिंग कराने की भी सुविधा मिलेगी। पहले रात को रुकने के लिए अभी तक रेलवे यात्रियों को गांधी रोड, प्रिंस चौक, त्यागी रोड, राजपुर रोड समेत कई जगहों पर घूमना पड़ता है। लेकिन अब इस बिल्डिंग के बनने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

इसी को लेकर रेलवे के साइट इंचार्ज वैभव सिंह राणा ने बताया कि पीपीपी मोड में बन रहे इस बिल्डिंग पर करीब 10 करोड़ से अधिक खर्च होगा। साथ ही रेलवे ने कंपनी को 44 साल तक जमीन लीज पर दी है। बिल्डिंग का काम अंतिम छोर पर है। अभी रंग-रोगन के साथ ही फाइनल टच दिया जा रहा है।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।