उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में जल्द ही बड़ा बदलाव होने वाला है। स्मार्ट सिटी के चलते यहां जाम से निजात पाने के लिए कायापलट होने वाली है। जिसके चलते करोड़ों के प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने की तैयारी तेज हो गई है। आपको बता दे कि इस प्रोजेक्ट के तहत रिस्पना और बिंदाल नदी पर फोरलेन एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा। जहाँ रिस्पना एलिवेटेड रोड़ 11 कि0मी0 और बिंदाल एलिवेटेड रोड़ 15 कि0मी0 लंबी होगी।
जानकारी के मुताबिक देहरादून में रिस्पना और बिंदाल नदी पर जाम से निजात पाने के लिए यहाँ पर एलिवेटेड रोड बनाये जाने का खाका तैयार हो रहा है। इस एलिवेटेड रोड के बन जाने के बाद शहर के भीतर जाम से बड़ी राहत मिलेगी। जिसको लेकर रिस्पना और बिंदाल नदी के किनारों पर 26 किलोमीटर से अधिक लंबी एलिवेटेड रोड बनाने की तैयारी तेज कर दी गई है। जानकारी के अनुसार इस प्रोजेक्ट में सरकार 5500 करोड़ रुपये से अधिक के बजट वाली इस योजना के डीपीआर की मंजूरी के लिए आगे बढ़ रही है। वहीं दोनों एलिवेटेड हाईवे बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज कुमार पांडे ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस स्थलीय निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी सचिव ने कहा कि रिस्पना नदी से इस हाईवे पर एंट्री होगी, जबकि एक एंट्री सर्वे चौक पर भी दी जाएगी।
वहीं देहरादून में सीटी मोबिलजेशन प्लान के तहत दो बड़े एलिवेटेड हाईवे बनाए जाने की बात कही जा रही हैं। वहीं दोनों बड़े हाईवे देहरादून शहर के बीच में बहने वाली रिस्पना और बिंदाल नदी के ऊपर बनाये जाएंगे। वहीं बता दे कि इसमें रिस्पना नदी के ऐलिवेटेड मार्ग विधान सभा के समीप रिस्पना पुल से प्रारम्भ होकर राजपुर, सहस्त्रधारा मार्ग पर नागल सेतु पर जुड़ता है। जो कि सहस्त्रधारा क्रासिंग के समीप सेतु और धोरण पुल के पास दो स्थलों पर संलग्न मुख्य मार्गो से भी जुड़ेगा। वहीं बिन्दाल नदी की ऐलिवेटेड मार्ग हरिद्वार बाईपास पर कारगी के समीप बिन्दाल सेतु से प्रारम्भ होकर राजपुर रोड पर डाईवर्जन से आगे सांई मन्दिर पर मिलता है जिसे अब सहारनपुर रोड़ पर लाल पुल एवं चकराता रोड़ पर बिन्दाल पुल पर भी यातायात को जोड़ेगा।