प्रदेश में आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हैं। वहीं कई पार्टियों ने अपने प्रत्यासियों की लिस्ट भी जारी कर दी है। वहीं अब एक खबर सामने आ रही हैं कि पत्रकार आशुतोष नेगी उत्तराखंड क्रांति दल से गढ़वाल सीट के लिए चुनाव लड़ेंगे। बता दे कि आशुतोष नेगी लगातार अंकिता भंडारी को इन्साफ दिलाने के लिए लड़ाई कर रहे हैं। इसी वजह से वह अभी चर्चा में है। लेकिन हाल ही में आशुतोष नेगी ने सोशल मीडिया के माध्यम से सबको जानकारी दी कि वो लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी के तौर पर भाग ले रहे हैं। वो उत्तराखंड क्रान्ति दल से सांसद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने वाले हैं।
जानकारी के अनुसार पत्रकार आशुतोष नेगी पहले भी काफी चर्चाओं में रह चुके हैं। और गिरफ्तार भी हो चुके हैं। उनके गिरफ्तारी कि वजह SC-ST एक्ट था। बता दे कि राजेश राजा कोली निवासी पयासू गांव ने जागो उत्तराखंड के सम्पादक आशुतोष नेगी, दीप मैठाणी साथ-साथ एक अन्य पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। इस दौरान राजेश राजा कोली ने पौड़ी पुलिस को SC-ST एक्ट कि लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं इस मुकदमे का परिक्षण CO कोटद्वार को सौंपा गया था।
जहाँ कार्यवाही के चलते पौड़ी पुलिस ने आशुतोष नेगी को 5 मार्च को आरटीओ ऑफिस के बाहर से गिरफ्तार कर लिया था।