देश में NHAI ने गाड़ियों में फास्टैग के लिए KYC करने को लेकर घोषणा की गई थी। जिसको अब अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं fasteg KYC के लिए अब डेडलाइन भी जारी कर दिया गया है। बता दे कि यह डेडलाइन 29 फरवरी तक ही रहेगी। वहीं अभी तक जिन्होंने फास्टैग की KYC नहीं करवाई है तो आपको नुक्सान हो सकता हैं जिससे आपको 2 गुना टैक्स देना होगा। हालांकि, 1 मार्च से बिना KYC वाले फास्टैग को डिएक्वटिवेट या फिर ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।
आपको बता दे कि देश में ‘वन व्हीकल, वन फास्टैग’ पहल के तहत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण( NHAI ) ने फास्टैग KYC को अनिवार्य कर दिया है। यह नया कदम टोल पेमेंट एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए किया गया है। जिन्होंने अभी तक फास्टैग KYC को डिटेल अपडेट नहीं किया है तो आपका फास्टैग ब्लैक लिस्ट हो जाएगा और अकाउंट में बैलेंस होने बावजूद भी आप इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
ऐसे कराएं KYC
इसके लिए आपको उस बैंक के ब्रांच में जाना होगा जिसका आपने फास्टैग लगवाया है। बैंक की शाखा में जाकर आपको KYC फॉर्म भरना होगा। फॉर्म जमा करने के बाद आपको फास्टैग केवाईसी अपडेट हो जाएगा और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज आ जाएगा।
ऑनलाइन प्रोसेस
पहले फास्टैग से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग इन करें।
इसके बाद ‘माई प्रोफाइल’ पर क्लिक करें।
इसमें ‘केवाईसी’ पर क्लिक कर अपना स्टेटस चेक करें।
अपनी जानकारी भरे और अनिवार्य डॉक्यूमेंट अटैच कराए।
इसे सब्मिट करें।
Kyc के लिए आवश्यक दस्तावेज
1.व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
2.ड्राइविंग लाइसेंस
3. आईडी प्रूफ पैन कार्ड/वोटर आईडी/आधार कार्ड/पासपोर्ट
4.एड्रेस प्रूफ
5.क पासपोर्ट साइज फोटो