उत्तराखंड के आम जनता के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। रेल मंत्रालय ने एक बड़ी राहत प्रदेश वासियों को दी है। बता दे कि अब टनकपुर-देहरादून के मध्य नई ट्रेन के संचालन को स्वीकृति मिल गई है। जिसके बाद अब टनकपुर से देहरादून का सफर आसान होने वाला हैं। इस नई ट्रेन की स्वीकृति के बाद अब प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है।
जानकारी के अनुसार प्रदेश मे लंबे समय से टनकपुर से देहरादून के बीच रेलसेवा की मांग की जा रही है। वहीं अभी तक कुमाऊं मंडल के निवासियों को राजधानी देहरादून तक सफर करने के लिए एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा नहीं मिली है। जिस कारण उत्तराखंड के पिथौरागढ़, चंपावत, लोहाघाट, टनकपुर, खटीमा, बनबसा आदि के लोग रोडवेज बस से सफर करते हैं जो काफी महंगा पड़ता हैं। लेकिन अब टनकपुर से देहरादून के लिए सीधे ट्रेन के संचालन से यहाँ के लोगों को बेहतर रेल कनेक्टिविटी मिल जाएगी।