रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही हैं। बता दे कि काठगोदाम से जल्द ही अमृतसर रेलवे स्टेशन के लिए ट्रेन संचालन शुरू हो जाएगा। इसके लिए रेल मंत्रालय ने भी मंजूरी दे दी है। वहीं इसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार प्रकट किया। और कहा कि इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को काफी आसानी होगी।
आपको बता दे कि मुख्यमंत्री धामी ने बीते साल 2 दिसंबर 2023 को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भेजा था जिसमें उन्होंने काठगोदाम से अमृतसर के मध्य सीधी रेल सेवा के संचालन का अनुरोध किया था। वहीं उनके अनुरोध को रेल मंत्रालय ने स्वीकार करते हुए ट्रेन संचालन को स्वीकृति दी है।
जानकारी के अनुसार ऊधम सिंह नगर, नैनीताल और उत्तर प्रदेश के रामपुर आदि जिलों से प्रतिदिन सिख समाज समेत अन्य श्रद्धालु हजारों की संख्या में श्री हरमंदिर अमृतसर एवं डेरा व्यास व वैष्णो देवी के लिए आते जाते हैं। वहीं उत्तराखंड एक सैनिक बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण यहां पर हर घर हर परिवार से एक न एक सदस्य सेना में कार्यरत है। इसलिए सैनिकों का अटारी बॉर्डर, बाघा बॉर्डर व जम्मू कश्मीर आना-जाना लगा रहता है। जिसके चलते काठगोदाम से अमृतसर के लिए रेल सेवा नहीं होने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं काठगोदाम से अमृतसर के लिए ट्रेन सेवा शुरू होने से बड़ी राहत मिलने वाली है।