आयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश उत्साह मना रहा है। जिसमें उत्तराखंड के लोगो में भी जमकर उत्साह और धार्मिक कार्य किए जा रहे हैं। वहीं भगवान् की प्राण प्रतिष्ठा के बाद सभी भक्तों को श्री राम के दर्शन की इक्छा होगी, वहीं श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के लिए शासन-प्रशासन लगातार काम कर रहा है। सरकार अयोध्यां के लिए बस सेवा के बाद अब स्पेशल ट्रेन सेवा की भी शुरूआत करने वाली है। जानकारी के अनुसार देश भर से अयोध्या के लिए नाॅन एसी आस्था स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी। वहीं उत्तराखंड से भी ये ट्रेन चलेगी। जिनका शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है।
आपको जानकारी के मुताबिक बता दे कि अयोध्या में श्री राम के दर्शन और भव्य मन्दिर का दीदार करने के लिए लोगों को उत्सुकता हैं वहीं भक्तो को परेशानी का सामना करना पड़े, इसलिए रेलवे ने उत्तराखंड के लोगों के लिए सीधी ट्रेन चलाने की योजना बनाई है। बता दे कि इसे लेकर उत्तर रेलवे ने रेलवे बोर्ड को 20 अलग-अलग स्थानों से आस्था स्पेशल ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव दिया है। हालांकि देहरादून रेलवे प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन दिल्ली से इसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इनमें आठ ट्रेनों का शेड्यूल जारी किया गया है।
बताया जा रहा है कि अयोध्या के लिए पहली आस्था ट्रेन 25 जनवरी को देहरादून से अयोध्या के लिए प्रस्थान करेगी। आस्था स्पेशल के ये ट्रेन 27 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगी। वहीं इसके अलावा रेलवे ने इस आस्था ट्रेन का फरवरी महीने का भी शेड्यूल जारी किया है। इसके साथ ही रेलवे ने फरवरी से देहरादून, योग नगरी ऋषिकेश और हरिद्वार से चलने वाली ट्रेन का भी शेड्यूल जारी किया है।
इस जारी शेड्यूल के अनुसार एक फरवरी को सुबह 11 बजे दून से अयोध्या के लिए चलने वाली ट्रेन तीन फरवरी दोपहर 2:55 पर अयोध्या पहुंचेगी। जिसका किराया 1600 रुपये तय किया गया है वहीं श्रधालु इसकी बुकिंग 21 जनवरी से कर सकते हैं। वहीं, दूसरी तरफ आठ फरवरी को योगनगरी ऋषिकेश से सुबह 11:40 पर चलके नौ फरवरी को दोपहर 2:55 पर पहुंचेगी। जबकि 15 फरवरी को हरिद्वार से दोपहर 1:15 पर आस्था ट्रेन 16 फरवरी को दोपहर 2:55 पर अयोध्या पहुंचेगी।