उत्तराखंड में जल्द ही पहाड़ी सफर आसान होने वाला है क्योंकि प्रदेश में तीन नए रूटों पर हेली सेवाएं शुरू होने वाली हैं। जिसको लेकर कवायद तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने इसके लिए सर्वेक्षण पूरा कर लिया है। वहीं सब ठीक रहेगा तो जल्द ही घंटो का सफर मिनटों में तय हो जायेगा।
आपको जानकारी के अनुसार बताए तो राज्य सरकार देहरादून-पंतनगर-पिथौरागढ़ और हिंडन के बीच जल्द हवाई सेवा शुरू करने वाला है। जिसमे पिथौरागढ़ के नैनी सैनी हवाई अड्डे पर 19 सीटरविमान की ट्रायल लैंडिंग सफल हुई है। वहीं अब देहरादून और पिथौरागढ़ के बीच 12 से 15 घंटे की दूरी मात्र 60 मिनट में तय हो सकेगी। वहीं दूसरी तरफ गूंजी, आदि कैलाश और ओम पर्वत तक हेली सेवाओं को लेकर कवायद भी शुरू हो गई है। इसके लिए यूकाडा ने इन क्षेत्रों के लिए सर्वेक्षण का काम पूरा कर लिया है।