प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरु आर दी है। वहीं चुनाव के लिए जनता को सौगात देने का सिलसिला भी शुरू हो रहा है I बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले कुमाऊं मंडल को दो एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात मिल सकती है। जानकारी के अनुसार इन दो ट्रेनों में वंदे भारत ट्रेन भी शामिल है। इसके अलावा श्रमिक स्पेशल ट्रेन का संचालन भी रेलवे करने जा रहा है। अगर ये दो ट्रेन की शुरुआत होती है तो लोगो को सफ़र करने में आसानी होगी I
जानकारी के मुताबिक बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल ने काठगोदाम से वंदे भारत ट्रेन के संचालन को लेकर रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा है। वहीं रामनगर से बांद्रा तक एक और अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाई जाने पर भी प्रस्तव रेलवे बोर्ड को गया है I माना जा रहा है कि नवंबर माह के पहले सप्ताह में काठगोदाम से नई दिल्ली तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन कुमाऊं मंडल से पहली बार शुरू हो सकता है ।