हल्द्वानी में बीते गुरुवार को हुई हिंसा में शामिल लोगों को पुलिस ने घर-घर तलाशी के जरिए पकडा। इस तलाशी के दौरान पुलिस ने 25 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से 153 कारतूस बरामद किए हैं। वहीं इसमें से 99 कारतूस बनभूलपुरा थाने से चुराए गए थे। वहीं बता दे कि इस हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमांइड अब्दुल मलिक के गिरफ्तार की बात को लेकर एसएसपी ने साफ इन्कार किया हैं। उन्होंने कहा कि टीमें उसकी तलाश में लगी हैं। वहीं अब हिरासत में लिए गए 90 लोगों से गौलापार में बनाई गई अस्थायी जेल में पूछताछ जारी है।
जानकारी के अनुसार इन लोगों के मोबाइल फोन से मिले वीडियो से आरोपियों की पहचान आसान हो गई है। इसके अलावा पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से भी अहम सुराग मिले हैं। वहीं प्रशासन ने भी शहर के अधिकतर क्षेत्रों से कर्फ्यू हटा लिया है। वहीं अब रामनगर में भी इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है। जहाँ दूसरी तरफ बनभूलपुरा में कर्फ्यू में थोड़ी ढील दी गई लेकिन इंटरनेट अब भी यहां बंद है।
आपको बता दे कि एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि रविवार को भी पुलिस ने बनभूलपुरा में घर-घर जाकर तलाशी अभियान चलाकर 25 लोगों को गिरफ्तार किया है।
इन लोगो के पास से 315 बोर के छह और 12 बोर का एक तमंचा बरामद हुआ। जबकि आरोपियों से बरामद 153 कारतूसों में थाने से चुराए गए 67 कारतूस .72 एमएम जबकि 32 कारतूस .9 एमएम के हैं। वहीं अब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर थाना फूंकने वाले उपद्रवियों की भी पहचान कर ली है । जिनको पकड़ने के लिए टीमें लगीं हैं। वहीं शनिवार को पुलिस ने दो पूर्व पार्षदों समेत पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया था।