UttarakhandDIPR

Haridwar: शत्रु संपत्ति मामले को लेकर शिकायतकर्ता ने उठाई सुरक्षा की मांग, 28 लोगों पर मुकदमा दर्ज

Aanchal
2 Min Read

हरिद्वार के ज्वालापुर में हाल ही में शत्रु संपत्ति को खुर्द-बुर्द करने का मामला सामने आया था जिसमें पीसीएस सहित 28 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं अब मुकदमा दर्ज होने के बाद मामले के शिकायतकर्ता ने जानमाल की सुरक्षा उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है। जिसको लेकर शिकायतकर्ता ने एसपी विजिलेंस को पत्र भेजा है। इसके अलावा शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और डीजीपी और आईजी को भी पत्र की प्रतिलिपि है।

आपको बता दें कि ज्वालापुर निवासी अहसान अंसारी ने वर्ष 2016 में शत्रु संपत्ति को खुर्द-बुर्द करने के मामले को लेकर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले की करीब सात साल जांच के बाद अब विजिलेंस ने चार लेखपाल व एक रिटायर्ड पीसीएस अधिकारी और अन्य सहित 28 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था।

जब इस मामले की जांच हुई तो उस दौरान शिकायतकर्ता के बयान दर्ज करने के लिए विजिलेंस सेक्टर देहरादून में बुलाया भी गया है। वहीं शिकायतकर्ता अहसान अंसारी ने बताया कि आरोपी परिजनों को जान और माल का नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। इसलिए मामले की गंभीरता के चलते मुकदमे की जांच के दौरान उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए।

वहीं इसके बारे में शिकायतकर्ता ने बताया कि वर्ष 2004 में शिकायत दर्ज कराई गई थी। जांच में शत्रु संपत्ति घोषित हुई, लेकिन अधिकारियों से सांठगांठ कर मामले में खेल किया गया। वहीं 2010 तक जमीन खुर्द-बुर्द कर दी गई। बताया कि शत्रु संपत्ति में करीब नौ बीघा भूमि पर 150 से ज्यादा मकान बने हुए हैं।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।