देहरादून : उत्तराखण्ड ग्राम्य विकास समिति (UGVS), ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना (REAP) के अन्तर्गत सुदरवर्ती चकराता क्षेत्र में उत्पादित सेब एवं परियोजना अन्तर्गत विकासखण्ड कालसी के ग्राम कोटी में स्थापित एग्री-बिजनेस ग्रोथ सेन्टर में निर्मित हिलांस एप्पल जेम एवं हिलांस एप्पल चटनी को मुख्य विकास अधिकारी देहरादून सुश्री झरना कमठान द्वारा आम जनमानस के उपयोग एवं बिक्री हेतु विकास भवन परिसर में लॉन्च किया गया।
विदित् हो कि “हिलांस” द्वारा पर्वतीय क्षेत्रों के कृषि उपज का स्वयं सहायता समूहों एवं कृषक फेडेरेषनों के माध्यम से प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्द्धन कर पर्वतीय कृषकों की बाजार तक पहुँच बनाने हेतु कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकरी सुश्री कमठान ने बताया कि ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत् स्वयं सहायता समूह एवं कृषक फेडरैशनों के माध्यम से विभिन्न प्रकार के कृषि एवं गैर कृषि उत्पाद निर्मित किये जा रहे है, जिनके विपणन हेतु “हिलांस बेकरी एवं आउटलेट” उपयोगी साबित हो रहा है। साथ ही साथ ग्राहकों को भी उत्पादों की नैसर्गिक शुद्धता एवं गुणवत्ता अनुभव करने का अवसर प्राप्त हो रहा है।
हिलांस एप्पल जेम एवं हिलांस एप्पल चटनी का उत्पादन परियोजना के अंतर्गत सहायतित् कृषक फेडरैशन “विशायलखत बहुद्देशीय स्वायत्त सहकारिता, कोटी”, कालसी, देहरादून द्वारा किया जा रहा है, जबकि “हिलांस बेकरी एवं आउटलेट” का संचालन कृषक फेडरैशन “खतशैली स्वायत्त सहकारिता, माखटी” द्वारा किया जा रहा है।
हिलांस एप्पल जेम एवं हिलांस एप्पल चटनी लान्च के अवसर पर ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना, देहरादन के जिला जिला परियोजना प्रबन्धक, कैलाश चन्द्र भट्ट द्वारा बताया कि Hilans द्वारा Purity You Deserve टैगलाइन से परियोजना सहायतित समुदाय आधारित संगठनों के उत्पादों को ब्राण्डिंग कर आनलाइन प्लेटफार्म https://hilans.org से ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाता रहा है, जबकि ऑफलाइन मोड में हिलांस उत्पादों का विपणन हिलांस बैकरी एवं आउट्लेट, सर्वे चौक, विकास भवन परिसर से किया जा रहा है।
हिलांस एप्पल जेम एवं हिलांस एप्पल चटनी के प्रोडक्ट लॉन्च के अवसर पर परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. विक्रम सिंह, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, विद्या सागर कापड़ी, सहायक परियोजना निदेशक श्रीमती अपर्णा बहुगुणा, जिला मशरूम अधिकारी, एम.पी. शाही, रेखीय विभागों के अधिकारी, REAP के स्टाफ एवं सहकारिताओं के निदेशक मण्डल के सदस्य उपस्थित रहे।