उत्तराखंड के उन युवाओं के लिए अच्छी खबर है जो शिक्षक बनने के लिए तैयारी कर रहे है। और भर्तियों के आने का इंतज़ार कर रहे है। तो आपको बता दे कि प्रदेश में कई पदों पर भर्ती निकली है। यह भर्तियां शिक्षक के पदों पर संविदा भर्ती है। वहीं इसके अलावा डा. आर. एस. टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी, नैनीताल ने भी भर्ती के लिए आवेदन मांगे है। जिसमे रिक्त संयुक्त निदेशक (कम्प्यूटर) का चयन होगा। जो एक पद के लिए वेतनमान 78800-209200, लेवल- 12, पर हैं। वहीं न्यूनतम 03 वर्षों के लिए सेवा- स्थानान्तरण के आधार पर तैनाती के लिए भर्ती की जाएगी है। इसके इक्छुक उम्मीदवार 15.03.2024 तक केवल पंजीकृत डाक अथवा ई-मेल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। वहीं विस्तृत जानकारी के लिए अकादमी की वेबसाईट www.uaoa.gov.in में जा सकते है।
वहीं दूसरी तरफ रुड़की केपीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय सत्र 2024-25 के लिए अंशकालिक संविदा आधार पर भर्ती निकाली गई है। जहाँ पर शिक्षकों का पैनल तैयार करने के लिए साक्षात्कार होगा। जिसमें उपस्थित होने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को विद्यालय परिसरों में समस्त दस्तावेजों (मूल तथा एक सेट प्रतिलिपि) के साथ शामिल होना होगा ।
जानकारी के अनुसार इसमें पी जी टी (सभी विषय), पी आर टी, बालवाटिका शिक्षक, नृत्य प्रशिक्षक के लिए इंटरव्यू 19 फरवरी को हैं । जबकि टी जी टी (सभी विषय), स्पोर्ट्स कोच, डॉक्टर, नर्स, काउन्सलर, स्पेशल एजुकेटर, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के लिए 20 फरवरी को इंटरव्यू होगा। इस भर्ती से जुड़ी और जानकारी के लिए वेबसाइट For details visit website https://nolroorkee.kvs.ac.in या https://no2roorkee.kvs.ac.in विजिट कर सकते है।