UttarakhandDIPR

Kedarnath Dham: हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, बाल- बाल सभी यात्री

Aanchal
1 Min Read

उत्तराखंड में बड़ा हादसा होने से टल गया। बताया जा रहा है कि केदारनाथ धाम में हेलिकॉप्टर को पायलट ने अपनी सूझबूझ से हादसा होने से बचा लिया। जहाँ केदारनाथ धाम में यात्रियों से भरे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है।

जानकारी के अनुसार क्रिस्टल के हेलिकॉप्टर का रूडल खराब हो गया था। इसलिए पायलट ने सूझबूझ से हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिग कराई। वहीं हेलीकॉप्टर के सुरक्षित लैंडिंग के बाद हेलिकॉप्तर में सवार सभी तीर्थ यात्रियों ने राहत भरी सांस ली। वहीं केदारनाथ में हेलिकॉप्टर सेवा हमेशा से ही जोखिमभरी रही है।यहाँ अभी तक बीते 11 वर्षों में 10 हादसे हो चुके हैं। दूसरी तरफ जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि हेलिपैड से 100 मीटर आगे पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई है।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।