बेरोजगार युवाओं के लिए एक अछि खबर सामने आ रही है जो काफी समय से सरकारी भर्ती का इंतज़ार कर रहे है I बताया जा रहा है कि भारतीय रेलवे ऐसे युवाओं के लिए एक अच्छा मौका लाया है. आपको बता दें कि रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला ने विभिन्न ट्रेडों के तहत अपरेंटिस के पदों पर भर्ती निकाल है I जो भी इक्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है वो RCF की आधिकारिक वेबसाइट rcf.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं I इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
जानकारी के अनुसार रेल कोच फैक्ट्री के तहत कुल 550 अपरेंटिस के पदों के लिए भर्ती निकाली गई है I इसमें आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 9 अप्रैल, 2024 को रात 11.59 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैंI
भर्ती के लिए ये जरुरी
बता दें कि इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा I जिसमे मैट्रिक में अंकों के प्रतिशत (कुल अंकों के न्यूनतम 50% के साथ) + जिस ट्रेड में अपरेंटिस की जानी है, उसमें ITI अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।
उम्मीदवार की आयुसीमा 31.03.2024 तक 15 वर्ष से लेकर 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए I वहीं बता दे कि इसमें एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों की आयुसीमा में 03 वर्ष की और विकलांग व्यक्तियों के लिए अधिकतम आयुसीमा में 10 वर्ष की छूट दी गई हैI