Sarkari Naukri: इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करियर बनाने और नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए उत्तराखण्ड में यह एक सुनहरा मौका है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की द्वारा एक हजार से ज्यादा पदों पर JE हेतु भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। JE के इच्छुक उम्मीदवार यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन हेतु निर्धारित अंतिम तिथि 3 नवंबर 2023 तक अपना अप्लीकेशन online सबमिट कर सकते है। आइए जानते है इस भर्ती से जुड़ी मुख्य जानकारी …
यूकेपीएससी भर्ती डिटेल्स और सैलरी
मिली जानकारी के अनुसार यूकेपीएससी द्वारा आज से संयुक्त राज्य जूनियर इंजीनियर सेवा परीक्षा 2023 के माध्यम से राज्य में जूनियर इंजीनियरों की विभिन्न विभागों के अंतर्गत अभियंत्रण की शाखाओं के कुल 1097 खाली पदों पर(JE) की भर्ती के लिए सीधी भर्ती के आवेदन शुरू हो गए है।
जेई के पद पर चयनित होने के उपरांत लेवल 7 के मुताबिक 44900 से 142400 रुपये तक का वेतन मान मिल सकता है।
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
यूकेपीएससी जेई भर्ती 2023 शैक्षणिक योग्यता
यूकेपीएससी जेई भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड/शाखा में इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए। इस भर्ती के लिए
यूकेपीएससी जेई भर्ती 2023 आयु सीमा
यूकेपीएससी जेई भर्ती 2023 हेतु उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड संयुक्त राज्य जूनियर इंजीनियर सेवा परीक्षा-2023 भर्ती नियमों में भर्ती नियमों के प्रावधान के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट दी जाएगी।
यूकेपीएससी जेई भर्ती 2023 आवेदन कैसे करें
यूकेपीएससी जेई भर्ती 2023 आवेदन अंतिम तिथि
पात्र उमीदवार दिन्नांक 14/10/2023 से 03/11/2023 के बीच आवेदन कर सकते हैं कृपया सभी दस्तावेज़ – पात्रता, आईडी प्रमाण, पता विवरण, मूल विवरण जांचें और एकत्र करें।
भर्ती परीक्षा फॉर्म से संबंधित कृपया तैयार स्कैन दस्तावेज़ – फोटो, हस्ताक्षर, आईडी प्रमाण, आदि।आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूर्वावलोकन और सभी कॉलम को ध्यान से जांच लें।अंतिम रूप से सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।नोट- उम्मीदवार आवेदन करने से पहले एक बार यूकेपीएससी की आधिकारिक अधिसूचना अवश्य पढ़ लें ।